नवभारत सरायपाली. समाचार वार्ड क्रमांक 7 में वाय सी सी टेनिस बॉल क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ जिला पंचायत सभापति श्याम ताण्डी, थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर, नेपा प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना, एस आई रैनसाय मिरी द्वारा किया गया. श्री ताण्डी ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी. थाना प्रभारी सराईपाली लेख राम ठाकुर ने कहा कि खेल भावनाओं के साथ खेल खेला जाए सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया जाए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वार्ड पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना ने कहा कि ऐसे टूनार्मेंट लगातार होते रहना जरूरी है जिससे स्थानीय प्रतिभाएं सामने निकल कर आए और बच्चों की खेल के प्रति रूचि बढ़े आज नौजवान सिर्फ मोबाइल तक सीमित रह जा रहे हैं खेलों की ओर उनका ध्यान कम होता जा रहा है.
Tags
नवभारत सरायपाली