अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दुर्गापाली में तिरंगा रैली

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दुर्गापाली में तिरंगा रैली

सरायपाली. आजादी के 75 वें वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय दुगार्पाली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों सहित समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई. विद्यालय के प्राचार्य निमंकर पटेल के मार्गदर्शन में ग्राम दुगार्पाली में रैली का आयोजन किया गया. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा का प्रभात फेरी गीत गाया गया व छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए. तिरंगा रैली में ग्रामीणों को देशभक्ति के एक सूत्र में पिरोने के महत्व को बताया गया और इसे सफल बनाने आम नागरिकों से अपील की गई. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शिव प्रसाद पटेल, दुगार्पाली के सरपंच लक्ष्मी सारथी व पंचायत के प्रतिनिधि गण, शिक्षक - राजेश पंडा, पुनीत चौधरी, शुभम पांडे, जयदेव साहू , रामप्रसाद, सीता सिंह , भूपेंद्र, अजगर,कमलदास, चितरंजन गड़तिया, शिक्षिकायें सीता सिंह, ममता पटेल, त्रिवेणी उरांव, उपसरपंच रजनी पटेल , केदार पटेल, रजनी राठिया मौजूद थे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post