हाई स्कूल मैदान में हुआ गणतंत्र दिवस का रंगारंग कार्यक्रम

बोनस तिहार एवं हरिहर छत्तीसगढ़ की झांकी प्रथम

कालिया नाग का आकर्षक नृत्य लोगों को किया मंत्रमुग्ध

नवभारत सरायपाली. 69 वें गणतंत्र दिवस का सामूहिक कार्यक्रम हाई स्कूल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान आकर्षक मार्चपास्ट एनसीसी, स्काउट गाईड, रेडक्रास के साथ निकाली गई. इसके पहले हाई स्कूल मैदान से पूरे नगर में स्कूली विद्यार्थियों की लम्बी प्रभात फेरी निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची. विधायक रामलाल चौहान ने ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को गणपर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन पढ़ते हुए राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल चौहान, अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती चंद्रकुमार पटेल तथा एसडीएम नुपुर राशि ने परेड की सलामी ली. 
    नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने स्वच्छ सर्वेक्षण में सरायपाली प्रथम आने पर सभी नगरजनों को धन्यवाद देते हुए नगर विकास के कार्यों का उल्लेख किया. इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरव विद्या मंदिर के  जयकारा नृत्य को प्रथम स्थान तथा वंदे मातरम के रिमिक्स पर इवास वुडलैंड को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. तृतीय स्थान पर उड़िया सामूहिक नृत्य हाई स्कूल को ईनाम मिला. इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कालिया नाग का विनाश के संबंध में प्रस्तुत किया गया नृत्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया. 

    सभी शासकीय अशासकीय संस्थाओं द्वारा झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें गौरव विद्या मंदिर द्वारा किसानों को बोनस वितरण हरिहर छत्तीसगढ़ को प्रथम स्थान मिला. द्वितीय स्थान पर के जी कान्वेंट स्कूल के जीवन चक्र में बुजुर्गों का स्थान रहा. सरस्वती शिशु मंदिर का सर्जिकल स्ट्राइक तथा हाई स्कूल का मोबाईल एप की स्वच्छता दोनों को तृतीय स्थान दिया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला गंगाराम पटेल, छत्तरसिंह नायक, विपिन उबोवेजा, संजय शर्मा, बिहारीलाल अग्रवाल, भवानीशंकर चौधरी, मुकेश अग्रवाल, तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत, नगर पालिका सीएमओ सुनिल चंद्र शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक, समस्त पार्षदगण मंचासीन थे. 

स्वागत गीत मंदिर स्कूल, जयदेवा समूह नृत्य प्रतिभा पब्लिक स्कूल, समूह नृत्य झिलमिला, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य सेंट स्टीफन स्कूल, बाल संस्कार गोपनाथ आश्रम, छ.ग. लोक नृत्य सरस्वती शिशु मंदिर, शारदा पब्लिक स्कूल, पानी समस्या नवोदय विद्यालय, बाहुबली बोईरमाल स्कूल, देशभक्ति समूह नृत्य जवाहर नवोदय विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल थे. 
    वहीं झांकी में नगर पालिका स्वच्छता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल परीक्षण, मंदिर स्कूल महिलाआें के बढ़ते कदम, पोषण पुनर्वास स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास जनपद, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना कृषि विभाग शामिल रहे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post