नवभारत संवाददाता
सांकरा जोंक. ग्राम पंचायत नंगेड़ा के आश्रित ग्राम गनियारी में विगत 15 जनवरी से देवरीराज प्रखंड एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है. राजन जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन अपरान्ह 1.30 बजे से 5 बजे तक कथा वाचन किया जा रहा है. कथा सुनने के लिए आसपास के 25-30 ग्रामों से प्रतिदिन लगभग 5 हजार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. ग्राम में प्रथम बार इस प्रकार के भव्य आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में विशेष उत्साह है एवं सभी ओर भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया है.
15 जनवरी को शिव पार्वती विवाह प्रसंग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आज 20 जनवरी को भरत चरित्र व शबरी प्रेम का कथा के माध्यम से वर्णन किया गया. कल 21 जनवरी को सुंदर काण्ड एवं श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंग के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
Tags
नवभारत सरायपाली