सूचना बोर्ड लगने के साल भर बाद भी नहीं हुआ कार्य प्रारंभ

मामला ग्राम पंचायत कोटद्वारी
नवभारत सरायपाली.
ग्राम पंचायत कोटद्वारी में ग्रामीणों के सुविधा के लिए स्वीकृत मंगल भवन का कार्य लगभग वर्ष भर बाद भी प्रारंभ नहीं हो पाया है. इससे ग्रामीणों को सार्वजनिक कार्यों के लिए काफी परेशानी हो रही है. विगत दिनों जाँच के लिए कुछ अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के जाने पर आनन-फानन में कार्य प्रारंभ करने हेतु वहाँ मुरूम, गिट्टी, र्इंट आदि गिराया गया, लेकिन कार्य अब भी प्रारंभ नहीं हुआ है. 



               शासन के द्वारा ग्रामवासियों की सुविधा के लिए अनेक योजनायें चलाई जाती हैं, लेकिन समय पर उनका क्रियान्वयन न होने के कारण ग्रामवासियों को इसका सही लाभ नहीं मिल पाता. इसी प्रकार की एक योजना के तहत ग्राम पंचायतों में मंगल भवन निर्माण किया जाता है, जिसका उपयोग ग्रामीण सार्वजनिक कार्यों के लिए करते हैं. मंगल भवन में विशेष रूप से बैठकें, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम किए जाते हैं. ग्राम पंचायत कोटद्वारी में कई वर्षों की मांग के पश्चात सत्र 2016-17 में मंगल भवन निर्माण हेतु शासन से 3 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति मिली. निर्माण  एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा भवन निर्माण हेतु सूचना बोर्ड भी निर्माण स्थल पर टांग दिया गया.
               बोर्ड टांगने के 1 वर्ष पश्चात भी अब तक मंगल भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. जब भवन हेतु स्वीकृति मिली थी, तो ग्रामीणों में भी उत्साह नजर आया था, लेकिन भवन के न बनने से अब उनमें निराशा दिख रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर विगत दिनों संबंधित अधिकारी गण व कुछ मीडियाजन भी स्थल निरीक्षण हेतु गए थे. उनके आने की सूचना मिलने पर पंचायत द्वारा आनन फानन में निर्माण स्थल पर विभिन्न सामग्रियां गिरा दी गई, जिससे ऐसा प्रतीत हो कि कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंगल भवन निर्माण हेतु बीते वर्ष ह राशि का आहरण कर लिया गया है, इसके बावजूद निर्माण प्रारंभ न करना अनेक संदेहों को जन्म देता है. बहरहाल भवन निर्माण न होने से ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है.

Post a Comment

Previous Post Next Post