0-मामला ग्राम पंचायत रोहिना का, 25 ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को किया शिकायत-0
सरायपाली. नरेगा के तहत किस तरह से निर्माण कार्य में भर्राशाही करते हुए फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि आहरण किया जाता है, इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत रोहिना में देखने को मिला. यहां काम न करने वाले लगभग 52 लोगों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल 272448 रूपये आहरण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं. जिसकी शिकायत जनपद पंचायत बसना के सीईओ से कुछ ग्रामीणों ने की है. विधानसभा अंतर्गत ग्राम रोहिना में तालाब गहरीकरण, पचरी निर्माण, पुल पुलिया का निर्माण का काम किया गया, जिसमें लगभग पौने तीन लाख रूपए फर्जी मस्टर रोल भरकर शासन के रूपयों को चुना लगाया गया.
नरेगा के तहत रोहिना पचरी निर्माण एवं पनखत्ती तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया था, जिसमें 32 लोगों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल भरा गया. इसमें काम करने वाले सरपंच का पुत्र, पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी, पंच, रोजगार सहायक के परिवार के नाम पर राशि आहरण की गई. शिकायतकर्ता रघुमणी साहू, नकुल यादव, कुंजबिहारी, सुरेश, उदेनाथ, विशंभर, नेहरू, अमित, सुशील कुमार, लम्बोदर नेताम, देवध्वज, रामसिंह, बसंत कुमार, बुधराम, श्रवणकुमार, नोहरलाल, लालकुमार, सोगनाथ आदि ग्रामीणों ने शिकायत के माध्यम से बताया कि इसी तरह का फर्जी राशि आहरण कांशीपाली में हुए कार्य तथा आंगनबाड़ी केंद्र से कापूडीह सीमा तक पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा किया गया. इस संबंध में सचिव बैगाराम गंधेल से पूछे जाने पर इस पर कु छ भी जबाब देने से इंकार किया.
इनके नाम से भरा गया फर्जी मस्टर रोल
काम नहीं करने वाले केशव सेठ, जयंती सेठ, प्रभात, सेठ, प्रकाश सेठ, भगवती सेठ, नरहरि साहू, कमलया साहू, हितेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, सरस्वती गंधेल, रेणुका सेठ, त्रिनाथ सेठ, पुष्पांजलि साहू, कामपाल साहू, शिशुपाल साहू, सुरेंद्री, राजनंदिनी, शुक्लध्वज, गुरबारी, कांशीराम, मोंगरा, शिवलाल, गौरीबाई, रमशिला, बंशीधर, नोहरलाल, नेहरू गोरियार, लिंगराज, दुखीश्याम, मोहन राणा, बाबूलाल पोटा, साहेबलाल, देवनाथ, चैनसिंग, युधिष्ठिर, दशरथ राणा, दामोदर साहू, शिवप्रसाद उर्वशी पोटा, लोभो, राजकुमारी साहू, गीता साहू तथा कांशीपाली से भगतराम, देवसागर, जगमोती, बाबूलाल, सुरीतराम, कुंवरबाई, सेतलाल, श्यामबाई, समताबाई, नंदकुंवर, द्वारिका, तिरीथराम, बालमोती, दशोदा, सेतलाल, धात्री, बाबूलाल, सुशीला, लक्ष्मीबाई, सुरीतराम के नाम से कुल 272448 रूपए के फर्जी मस्टर रोल भरा गया है