एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रूपए की धोखाधड़ी

एटीएम कार्ड बदलकर 80 हजार रूपए की धोखाधड़ी
नवभारत सरायपाली. नगर के जय स्तंभ चौक के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालते समय विगत दिनों ग्राम छिंदपाली का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 80 हजार रूपए निकाल लिए. जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा की गई थी, पुलिस द्वारा जांच उपरांत 15 जनवरी 2018 को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मांगीलाल साहू पिता मित्रभानू साहू उम्र 63 वर्ष ग्राम छिंदपाली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 20 दिसम्बर 17 को दोपहर 12:40 बजे  वह एटीएम मशीन में पैसे आहरण करने आया था, जहां एक अन्य व्यक्ति पहले से मौजूद था. उनके द्वारा पैसा नहीं निकाल पाने पर वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति ने पैसा निकाल दूंगा कहकर  धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और पैसा नहीं निकला कहते हुए उसका स्वयं का कार्ड दे दिया. अपना कार्ड समझकर वे रखे और घर वापस आ गए. उनके पुत्र प्रशांत साहू का मोबाईल नंबर उनके एकाउंट से लिंक है. उनके पुत्र के मोबाईल में 40000 रुपए आहरण होने के सम्बंध में जब मैसेज आया तो उसने फोन करके उन्हें इसकी जानकारी दी. इसके पश्चात दोनों बैंक जाकर पता किये तो उनके एटीएम कार्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नगद आहरण से 40 हजार एवं आॅनलाईन ट्रांसफर से 40 हजार रूपए आहरण कर लिए जाने की जानकारी मिली. उक्त शिकायत करते हुए मांगीलाल ने आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है. प्रार्थी के रिपोर्ट पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कायम कर विवेचना में लिया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post