जुआ खेलते 9 लोग पकड़ाए, क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही


नवभारत सरायपाली. ग्राम आंवलाचक्का के पास जंगल में जुआ खेलते हुए 9 लोगों को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि आंवलाचक्का के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में क्राईम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार के मार्गदर्शन में उनकी टीम के द्वारा ग्राम छिर्रापाली डेम के आंवला चक्का बार में घेराबंदी करते हुए  9 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया. 
             जिसमें ताराचन्द देवांगन पिता जगतराम देवांगन ग्राम सागरपाली, लीलाधर लहरे पिता रामधन लहरे ग्राम उमरिया, अमित पटेल पिता सौरभ पटेल ग्राम तोरेसिंहा, धनेश्वर मिरी पिता स्व मोहनलाल ग्राम उमरिया, अनिज रत्नाकर पिता सदाराम ग्राम सूखा पाली, देव राम बाघ पिता बलिराम ग्राम बिजरा पाली, बिश्राम भारगे पिता कार्तिक राम ग्राम सागरपाली, भोज कुमार पटेल पिता सुदर्शन पटेल ग्राम दुर्गा पाली एवं योगेश पटेल पिता बिहारी पटेल ग्राम हरिल छपरा के पास से 107300 रुपए नकदी, 52 पत्ती ताश तथा 11 नग मोबाईल एवं 07 मोटरसाइकिल जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही के लिए थाना सरायपाली के सुपुर्द किया गया. इस कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी लीतेश सिंह, उपनिरीक्षक संजय सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक श्रवण दास, आरक्षक सुमन, कामता आवडेÞ, पंकज शर्मा, नीलेश धु्रव, हेमंत नायक, चंद्रमणी यादव, रमाकांत साहू, त्रिनाथ प्रधान, डिग्री नंद आदि शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post