के जी कान्वेंट फैंसी डेÑस व आनंद मेला का आयोजन

के जी कान्वेंट फैंसी डेÑस व आनंद मेला का आयोजन
नवभारत सरायपाली. स्थानीय के.जी. कॉन्वेन्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय फैंसी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम दिवस नर्सरी के के.जी. 2 तक फैंसी ड्रेस तथा कक्षा पहली से चौथी तक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्णायक अक्षय पात्रो, सपना यादव व पद्मा सेन के द्वारा माता सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया. बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वेशभूषा में आकर दर्शकों को स्वच्छता के लिए संदेश दिया तथा किसानों की दशा की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं विभिन्न गीतों में नृत्य कर दर्शकों क ी प्रशंसा बटोरी. इसी प्रकार द्वितीय दिवस में कक्षा छठवीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के व्याख्याता विनय शुक्ला एवं प्रतिभा कॉलेज के प्राचार्य श्रीमती मोहिनी सिन्हा की उपस्थिति में हिन्दी, राजस्थानी, उड़िया, पंजाबी एवं छत्तीसगढ़ी गानों पर थिरके, जिसकी दर्शकों ने काफी सराहना की. विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शाला विकास समिति के सदस्य प्राचार्य आर के मांझी, प्रधान पाठक संजय सतपथी, शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे.
    कार्यक्रम क े अंतर्गत विद्यालय में आनंद मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष विश्वजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय सावड़िया एवं वरिष्ठ शिक्षक सत्यप्रकाश सतपथी के द्वारा आनंद मेला का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिभा के साथ-साथ व्यवहारिक जीवन में दक्षता लाना रहा. कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाकर सजाया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के पालक व गणमान्य जन भी मौजूद थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार नायक ने दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post