कुण्डापाली में सम्मान समारोह का आयोजन
नवभारत सरायपाली. विगत दिनों ग्राम पंचायत भूथिया अंतर्गत ग्राम कुण्डापाली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने एवं प्रेरित करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली पवन कुमार प्रेमी को शॉल, श्रीफल, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में स्वच्छता के लिए अग्रणी भूमिका निभाने पर राजाराम पटेल को भी स्वच्छता अग्रदूत से सम्मानित किया गया. सीईओ श्री प्रेमी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामवासियों के स्वच्छता के प्रति लगन एवं सहभागिता की प्रशंसा की तथा भविष्य में इसी प्रकार स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन किरोटी कुमार स्वार्इं के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सरपंच, सचिव, अरविंद भोई, तरूण कुमार भोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.