सशिमं में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन

सशिमं में हुआ विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन

सरायपाली. सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय सरायपाली में प्राचार्य रामकृष्ण साहू एवं प्रधानाचार्य रमेश प्रधान के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिनों महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती मनायी गई. गणित प्रमुख सुजाता कर के द्वारा रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.  इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञान एवं गणित मेला का कार्यक्रम रखा गया. भैया-बहन विज्ञान एवं गणित के अनेक मॉडल बनाए जिसमें प्रथम माध्यमिक विभाग से पारूल जगत, कृष्णा पटेल, द्वितीय प्रतिभा साहू एवं तृतीय स्थान पर रहे.  विज्ञान मॉडल में विकास देवव्रत प्रथम पप्पू, उमेश, एवं गिरीश द्वितीय एवं डॉली गोस्वामी तृतीय स्थान प्राप्त किये. हाई/हायर विभाग में गणित मॉडल में प्रथम अभय मिश्रा, द्वितीय अंजली एवं पूजा तथा तृतीय स्थान पर दुर्गेश व चंदन रहे. विज्ञान पोस्टर में प्रथम स्थान मनोहर गिरी, द्वितीय भास्कर नायक, अमन डडसेना एवं खुशी आयशा , तृतीय स्थान पर ममता प्रजापति रहे. गणित मॉडल में प्रथम ज्योति पटेल रही. विज्ञान मॉडल में प्रथम स्थान अविनाश साहू, द्वितीय स्थान नीतू, शिवानी, रीमा विशाल तृतीय स्थान हेमन्त सोमन्त चौधरी रहे. रंगोली में प्रथम कविता, करीना, झरना, द्वितीय स्थान दिव्या, आंचल, भारती, एवं तृतीय स्थान खुशी, कुमकुम, कुसुम, छाया ने प्राप्त किये. माध्यमिक विभाग में विज्ञान पोस्टर में प्रथम स्थान ज्योति, डॉली, मिनी, द्वितीय तरूण, कृष्णा, प्रसंग व तृतीय स्थान पर कृष्णा पटेल रहे. उक्त गणित एवं विज्ञान मेला में निर्णायक हेतु विनोद पटेल एवं तरूण पण्डा  तथा शासकीय हाईस्कूल झिलमिला से नीलिमा भोई एवं सुरेन्द्री प्रधान पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित थे. विद्यालय के गणित एवं विज्ञान प्रमुख योगेन्द्र पटेल, सुजाता कर, ज्योत्सना साहू, कपूरचन्द्र साव, अरूण साहू, प्रियंका प्रधान , उत्तम बारीक , सिरीत निषाद का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा. 

    वहीं एक अन्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में श्रीमती शिखा अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती सीमा अग्रवाल की अध्यक्षता तथा श्रीमती राजकुमारी साहू व पूर्व छात्रा प्रियंका गर्ग के विषेश आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ पाक कला का आयोजन किया गया. प्राचार्य रामकृष्ण साहू के निर्देशन में शिशु  मंदिर योजना के अंतर्गत बालिका शिक्षा के तहत इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं की बहनों ने विभिन्न व्यंजनों को बनाकर अपने पाक कला का परिचय दिया.  जिसमें दही बड़ा, कटलेट, पिस्ता, बिस्किट खीर, फ्रुट सलाद, मोमेष, डोसा, पुलाव, मिल्क शेक, रगड़ा पेटीस, नारियल बर्फी, बेसन लड्डू के साथ विभिन्न व्यंजनों को अतिथियों के सम्मुख प्रदर्शित किया गया.  निर्णायक समिति के अंतर्गत विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीमती सरिता साहू सहित अग्रवाल द्वय तथा राजकुमारी साहू द्वारा प्रथम स्थान नीलम ग्रुप, द्वितीय स्थान कविता ग्रुप, तथा तृतीय स्थान अर्चना ग्रुप को दिया गया.  कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिलोचन कर, सुजीत कर, युगल महापात्र, गोवर्धन प्रधान, श्रीधर सतपथी, सीताराम बांक, फकीर यादव, राधेश्याम पटेल, काशीप्रसाद दास, शांति सलूजा, पद्मावती, शिखा गोस्वामी, प्रतिभा मिश्रा, दुशीला, ज्योत्सना,  कुसुमलता, सुनीता पंडा, सहित सभी आचार्य/दीदीयों का सराहनीय सहयोग रहा. अंत में आभार प्रदर्शन अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल द्वारा किया.

    इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अन्तर्गत थीम कैप्टन क्लीन के तहत विद्यालय में दो स्तर(प्रायमरी स्कूल व मिडिल हाई/हायर स्कूल) के विभिन्न प्रतियोगिता विद्यालय स्तर में सम्पन्न कराये गये. निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान ईशा साहू, द्वितीय कविता साहू  व तृतीय नमिता प्रधान,  माध्यमिक/हाई,हायर स्कूल में प्रथम स्थान ज्योति पटेल,द्वितीय जया मिर्घा व तृतीय उमेश कुमार भोई , लघुकथा प्रतियोगिता में प्रथम  मेघा पुजारी, द्वितीय अभयगिरी गोस्वामी व तृतीय रूद्रगिरी गोस्वामी व माध्यमिक,हाई,हायर स्कूल में प्रथम खुशी गोस्वामी , द्वितीय हितेश पटेल  व तृतीय नीलम प्रधान, पोस्टर प्रतियोगिता प्राथमिक विभाग में प्रथम तृप्ति साहू, द्वितीय समीर नायक व तृतीय अमन कर, हाई/हायर विभाग में प्रथम अविनाश साहू, द्वितीय अमन डडसेना व तृतीय प्रिया अग्रवाल, नारा प्रतियोगिता में प्राथमिक विभाग से प्रथम स्थान निलेश भोई, द्वितीय समीर नायक व तृतीय ईशा साहू , माध्यमिक,हाई,हायर स्कूल विभाग से प्रथम स्थान प्रियांशी आर्य , द्वितीय अर्पिता कर व तृतीय ज्योति पटेल तथा फोटोग्राफ प्रतियोगिता में माध्यमिक,हाई,हायर स्कूल विभाग से प्रथम स्थान पर भावेश नायक, द्वितीय सूर्यकांत जायसवाल व तृतीय आयुश पंडा रहे.  उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख युगल किशोर महापात्र ने दी.

Post a Comment

Previous Post Next Post