अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो पकड़ाए

नवभारत जनाब खान
सरायपाली. सिंघोड़ा थानांतर्गत ग्राम बेलटिकरी मोड़ के पास पुलिस द्वारा दो लोगों को अवैध रूप से विक्रय के लिए ले जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर सिंघोड़ा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशन में उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए बेलटिकरी मोड़ के पास एक नई सी डी डिलक्स मोटरसायकल में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे दो लोगों उमाकांत पुरी पिता मनोरंजन पुरी उम्र 23 वर्ष एवं हरिशचन्द्र पिता रामलाल सिदार उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बिलाईगढ़ सरायपाली को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा उनके पास से 50 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब एवं 9 बीयर की बोतलें कुल कीमत 3750 रू सहित मोटरसायकल को जब्त क र धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post