ठंड का असर दिखने लगा स्कूलों पर, धूप में बैठकर बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई


देरी से खुलने लगे दुकानों के भी शटर

नवभारत सरायपाली. विगत 3-4 दिनों से ठंड का कुछ अधिक ही प्रभाव देखा जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व तक जहाँ लोग धूप से परहेज कर रहे थे, वही अब धूप का इंतजार करने लगे हैं. स्कूली बच्चों पर इसका प्रभाव अधिक पड़ रहा है. छोटे-छोटे बच्चे कक्षाओं के भीतर बैठने के स्थान पर खुले में धूप में बैठना अधिक पसंद कर रहे हैं. ठंड की शुरूवात होते ही लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगी है. इसका असर कामकाज पर भी देखा जा सकता है. शहर के दुकानों के  शटर भी कहीं कहीं देर से खुल रहे हैं तो लोगों की खरीददारी भी सुबह के समय कुुछ दिनों से  कम हो गयी है. 
    ठंड  का अहसास विगत कुछ दिनों से अधिक ही होने लगा है. इससे गरम कपड़ों की पूछ परख भी बढ़ गयी है. घरों में रखे शाल स्वेटर कंबल आदि का उपयोग लोग कर रहे हैं. कुछ दिनों तक आसमान में बदली छाने की वजह से रात में भी ठंड पूरी तरह गायब था लेकिन अब ठंड ने दस्तक दे दी है. कपड़ा दुकानों में गरम कपड़े शॉल, स्वेटर, कंबल आदि की खरीदारी पहले की अपेक्षा बढ़ गई  है.  सुबह सुबह पुआल आदि के अलाव भी ग्रामीण क्षेत्रों में जलाये जाने लगे हैं. विभिन्न प्रकार के कार्य करने वाले इन दिनों सुबह से ही गर्म कपड़े पहनकर अपने घरों से निकल रहे हैं. जबकि शाम के समय घरों की ओर लौटते हुए  शॉल स्वेटर, जूता, मोजा, कनटोप पहनकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. दुपहिया वाहन से दूर दराज जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है. उन्हें ठंड से बचने के लिए विशेष प्रयास करना पड़ रहा है. 

कई स्कूलों में ठंड से बचने के लिए  बच्चों को कक्षा के भीतर बैठने के बजाय खुले धूप में बैठाया जा रहा है. कल 19 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर में भी कुछ इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला, जहाँ बच्चे धूप का आनंद लेते हुए स्कूल परिसर में ही खुले में बैठकर पढ़ाई करने में अधिक सहज महसूस कर रहे थे. वहीं  सुबह  गुनगुनी धूप का आनंद लेने के लिए लोग भी अपने घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे आ रहे हैं.  

Post a Comment

Previous Post Next Post