ब्रांड एम्बेसडरों ने नागरिकों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक
नवभारत सरायपाली. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर पालिका द्वारा नियुक्त ब्रांड एम्बेसडरों की टीम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर कचरा झोला का वितरण किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर दिल्ली से आए सुनील द्विवेदी के अलावा चंद्रकुमार पटेल, संजय शर्मा, सुशील जैन, देवेंद्र शर्मा, बिहारीलाल अग्रवाल, मनमीत सिंह आहूजा, समीर अग्रवाल, काले शर्मा, भुपेश सलूजा, रोमी सलूजा, लालमन प्रधान, केशरीनंदन सेन, जनाब खान, डोलामणी मिरी, श्याम अग्रवाल, रणजीत सिंह बिट्टू, तिलक प्रसाद साहू, शिवशंकर प्रधान, अमित आहूजा, डी आर साहू, मोनू अली आदि मौजूद थे.
Tags
नवभारत सरायपाली