🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज 18 दिसम्बर 2017 को ब्लॉक कॉलोनी मैदान सराईपाली में समस्त सतनामी कर्मचारी संगठन के द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के तात्कालिक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी परम सम्माननीय श्री पी.के. प्रेमी जी , तथा विशेष अतिथि मेडिकल ऑफिसर सम्माननीय श्री डॉ. व्ही.वाय. ए. के. कोशरिया जी एवं जनपद पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्माननीय श्री जी.डी. सोनवानी जी की अध्यक्षयता में समपन्न हुआ।
विधिवत ढंग से पालो चढ़ा करके चौका आरती और गुरु घासीदास बाबा जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया, व उनके सातों वचनों को याद कर सभी अपने जीवन मे आत्मसात करने का निश्चय लिया गया, उसके साथ प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेल के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियां भी कराई गई, और अंत मे सभी बच्चों को उनके क्षमता अनुरूप पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम के संचालक गण श्री नरेन्द्र कोशरिया,श्री प्रेमुराम धृतलहरे, श्री सुरेश सूर्यवंशी, श्री मनोज कुमार रॉय, श्री जगजीवन रत्नाकर, श्री आत्माराम धृतलहरे, श्री पालसिंह बंजारे, श्री जाटवर जी, श्री गीतप्रसाद बंजारे, श्री सुरेंद्र बंजारे व तोमेस मांडले मुख्य रूप से उपस्थित रहे।