प्रतिभा पब्लिक स्कूल में कैरियर गाईडेंस पर कार्यशाला का आयोजन





प्रतिभा पब्लिक स्कूल में कैरियर गाईडेंस पर कार्यशाला का आयोजन

सरायपाली. स्थानीय प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी में इंस्पायईरिंग माईन्ड दिल्ली द्वारा कक्षा 9 वीं से 12 वीं के बच्चों का कैरियर गाईडेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इंस्पायईरिंग माईन्ड की ओर से समर निश्चल एवं गुलशन के द्वारा वर्कशॉप का संचालन किया गया. इस वर्कशॉप में उन्होंने बच्चों को सबसे पहले अपने लक्ष्य को जानना एवं उसे छोटे-छोटे लक्ष्यों में बांटकर हासिल करना बताया.  विद्यार्थियों का उन्होने एक साईकोमेटिक टेस्ट लिया और उन्हें रूचि के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इसके पश्चात विद्यार्थियों को उन्होने आर्टस, कामर्स, बायो, मैथ्स, आर्मी, एयरफोर्स, होटल मैनेजमेंट, बैकिंग एवं गवर्नमेन्ट जॉब आदि में कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सरकार द्वारा एवं विभिन्न प्राईवेट संस्थाओं द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप की भी जानकारी दी. इस कार्यशाला में प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी सराईपाली के कुल 64 बच्चों  एवं प्रतिभा पब्लिक स्कूल खटखटी बसना के 29 बच्चे सम्मिलित हुए.  इस अवसर पर प्रतिभा पब्लिक स्कूल सरायपाली के प्राचार्य नरहरि पट्नायक एवं प्रतिभा पब्लिक स्कूल खटखटी, बसना के डायरेक्टर आनंदराम मदनानी विशेष तौर पर उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post