रामचण्डी महाविद्यालय का रासेयो शिविर मल्दामाल में
सरायपाली. रामचण्डी कला ,वाणिज्य एवं शिक्षा महाविद्यालय सरायपाली का सात दिवसीय रासेयो शिविर का उद्घाटन ग्राम मल्दामाल में विगत दिनोें रत्नाकर कर सेवानिृवत्त शिक्षक पैकिन के मुख्य अतिथ्य में किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रूपानंद भोई मालगुजार मल्दामाल, महेन्द्र प्रधान अध्यक्ष शाला विकास समिति मल्दामाल, प्रभात भोई प्राचार्य हा.स्कूल पैंकिन, दिलीप नायक, देवेन्द्र कुमार भोई , कृष्ण चंद्र भोई, प्राचार्य डॉ.एन.के.भोई रामचण्डी महाविद्यालय, के.सी.भोई उपसंचालक रामचण्डी महाविद्यालय, एन.एस.एस.प्रभारी रविशंकर मांझी जी तथा सहायिका मेघा डड़सेना, प्रदीप बारीक सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.
सरायपाली. रामचण्डी कला ,वाणिज्य एवं शिक्षा महाविद्यालय सरायपाली का सात दिवसीय रासेयो शिविर का उद्घाटन ग्राम मल्दामाल में विगत दिनोें रत्नाकर कर सेवानिृवत्त शिक्षक पैकिन के मुख्य अतिथ्य में किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रूपानंद भोई मालगुजार मल्दामाल, महेन्द्र प्रधान अध्यक्ष शाला विकास समिति मल्दामाल, प्रभात भोई प्राचार्य हा.स्कूल पैंकिन, दिलीप नायक, देवेन्द्र कुमार भोई , कृष्ण चंद्र भोई, प्राचार्य डॉ.एन.के.भोई रामचण्डी महाविद्यालय, के.सी.भोई उपसंचालक रामचण्डी महाविद्यालय, एन.एस.एस.प्रभारी रविशंकर मांझी जी तथा सहायिका मेघा डड़सेना, प्रदीप बारीक सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.
Tags
नवभारत सरायपाली