ट्रेक्टर में लकड़ी परिवहन कर रहा तस्कर पकड़ाया

ट्रेक्टर में लकड़ी परिवहन कर रहा तस्कर पकड़ाया
नवभारत सरायपाली. बलौदा वन मंडल अंतर्गत विगत 18-19 दिसंबर की रात वन समिति के अध्यक्ष आत्माराम चौधरी व सदस्यों क ी सक्रियता से अवैध लकड़ी तस्कर को पकड़ा गया. जानकारी मुताबिक बस्तीपाली के सुन्दरदास वैष्णव पिता सत्यनारायण उम्र 34 वर्ष जंगल से लगातार लकड़ी तस्करी का काम कर रहा था, जिसकी सूचना बलौदा वन विभाग को वन प्रबंधन समिति द्वारा मिली थी. वन विभाग के डिप्टी रेंजर अक्षय नंद ने एक टीम बनाकर जंगल में घेराबंदी करके डोंगीझरन चौक में लकड़ी से भरे वाहन व तस्कर को धर दबोचा और मौके से 51 नग बीजा, साजा, धावड़ा मिश्रित प्रजाति की लकड़ी सहित 3 से 5 मीटर लम्बा गीली बल्ली व परिवहन के उपयोग में लाए गए आयशर टेÑक्टर को जब्त किया. इस कार्यवाही में बीटगार्ड सतीश पटेल, दिनेश प्रधान, हेमंत धु्रप, सुनील जमींदार आदि भी शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post