मुक्तिधाम सरायपाली में कारसेवा (साफ सफाई) की गई


आज 4-10-18 को सुबह 7 बजे से 9बजे तक मुक्तिधाम सरायपाली में कारसेवा (साफ सफाई) की गई,,,,
आज मुख्यतःशवदाह गृह के सेड चबूतरा के चारो तरफ उगे हुए घास को छीलकर झाड़ू मारकर सफाई की गई,आगामी गुरुवार को सेड के सामने प्रतिक्ष्यालय के आस पास घास को छीलकर सफाई की जावेगी,
आज के कार सेवा में प्रमुख रूप से श्री कमल अग्रवाल, श्री संजय सतपथी,कमल अग्रवाल JR, राजेश अग्रवाल JR, सेवाशंकर अग्रवाल,संजू अग्रवाल HM,पंकज सलूजा,शैलेन्द्र अग्रवाल,रंजीत सिंह आहूजा,गुंजन अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,मनोज जैन,मनोज सलूजा, उपस्थित होकर कार सेवा की,आज के अभियान में भारत स्वभिमान युवा मंच का भी विशेष सहयोग रहा अगले गुरुवार को सुबह 7 बजे सभी से पुनः आकर साफ सफाई करने हेतु निवेदन किया गया🙏

मुक्तिधाम ब्रॉडकास्ट ग्रुप से जुड़ने के लिए कमल अग्रवाल 9425211706 से सम्पर्क करें🙏

Post a Comment

Previous Post Next Post