स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने पहुंचे छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार

छालीवुड कलाकर देव यादव से नवभारत की विशेष चर्चा
 
सरायपाली. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर पालिका द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नित नए-नए उपाय किए जा रह हैं. इसी कड़ी में इस बार उनके द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता विडियो का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अंचल के सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता देव यादव(राजू) को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया गया है.  यह वीडियो एक गीत पर आधारित है जिसके गीतकार सुबेसिंह चौहान एवं गायक परशुराम यादव व शारदा यादव के  सुमधुर आवाज से सजी है, जो लोगों में स्वच्छता की अलख जगायेगीे. नगर पालिका सरायपाली के अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पहल पर इसे नागरिकों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाया जा रहा है. चूंकि देव यादव  अंचल के एकमात्र कलाकार हैं जो छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करते हैं और अंचल के जाने माने अभिनेता हैं, इसलिए इनको स्वच्छता अभियान के लिए चयन किया गया है. विडियो का निर्माण देव फिल्म्स क्रियेशन्स के द्वारा किया जायेगा, जिसका निर्देशन दीपक आदित्य, सिनेमैटोग्राफी रोशन श्रीवास करेंगे. इसी संबंध में चर्चा, परिचर्चा हेतु विगत दिनों देव यादव का नगर आगमन हुआ और नगर पालिका में उन्होने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. साथ ही नगर वासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर देव यादव, गायक परशुराम यादव, गीतकार सुबेसिंह चौहान, राजू दास, समस्त कलाकार के साथ नगर पालिका के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृपाराम चौधरी, महावीर चौधरी, ब्रांड एम्बेसडर व पत्रकार जनाब खान सहित नपा के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक गण उपस्थित थे. 

आंवलाचक्का जैसे छोटे गांव से पहुंचे छालीवुड
             नगर आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार देव यादव ने नवभारत से विशेष चर्चा के दौरान बताया कि वे अंचल के ही आंवलाचक्का जैसे छोटे से गांव में पले बढेÞ हैं तथा इनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम लम्बर एवं कोरबा में हुई है. वे छालीवुड में लगभग 10 वर्षों से काम कर रहे हैं. इसके अलावा तेलुगू फिल्म में भी वे काम कर चुके हैं. इनकी आगामी फिल्म राजू दिलवाला 25 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है. साथ ही उनकी  लगभग आधा दर्जन फिल्में पर्दे पर आने वाली हैं. जिसमें मुख्य रूप से राजू दिलवाला, सोल्जर  छत्तीसगढ़िया, हीरो हिरालाल, दहाड़, जिगरबाज और खंजर के साथ-साथ लघु फिल्म अवग्या, एक हजार,  मेरा भी कुछ बना दो यूट्यूब में रिलीज होगा. देव बताते हैं कि स्कूल कालेज के समय से ही उन्हें अभिनय का बहुत शौक था जिसके कारण वे नाटकों में भाग लेते थे. बचपन से वे अभिनेताओं की नकल किया करते थे, बड़े पर्दे  पर दिखने की ख्वाहिश थी जो पूरी हो गई. भविष्य में वे हर तरह के रोल करना चाहते हैं. 



Post a Comment

Previous Post Next Post