नवभारत सरायपाली. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नं.3 संजय नगर में नन्हा काक्ष डांस प्रतियोगिता का आयोजन 1 जनवरी को किया जा रहा है. इसमें भाग लेने वाले 15 वर्ष तक के बच्चे ही रहेंगे. इसके लिए मोबाईल नंबर 7697252725 में संपर्क कर सकते हैं. प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 51 रूपए तथा प्रथम पुरस्कार 1001 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 501 रूपए, तृतीय पुरस्कार 201 रूपए है.