स्वास्थ्य विभाग की बैठक में बीएमओ ने दिए विभिन्न निर्देश
सरायपाली. खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत लाल रोहलेडर के द्वारा विगत दिनों सभी सेक्टर सुपरवाईजर, बीईई, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड डाटा मैनेजर, सहायक चिकित्सा अधिकारी, पीएडीए, लेप्रोसी, टीबी, मलेरिया, नर्सिंग आदि सभी इंचार्ज प्रभारियों का साप्ताहिक बैठक लिया गया. बैठक में 12 सप्ताह के अंदर गर्भवती पंजीयन, प्रथम जांच के विरूद्ध चतुर्थ जांच, संस्थागत प्रसव/घर प्रसव, जननी सुरक्षा योजना के तहत बचत हितग्राहियों की जानकारी, एचएमआईएस रिपोर्टिंक व समस्त आनलाईन एंट्री एवं टीबी (स्पुटम), कुष्ठ सर्वे, टीकाकरण सत्र के दौरान बच्चों की सूची बनाने तथा सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर शासकीय कार्य का संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही शिशु संरक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी बताई गई. पल्स पोलियो की कार्य योजना बनाने, प्रचार प्रसार, नारे लेखन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में सभी सुपरवाईजरों को गंभीर कुपाषित बच्चों को मोटीवेट कर एनआरसी में भर्ती करने हेतु प्रेरित किया गया.
सरायपाली. खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत लाल रोहलेडर के द्वारा विगत दिनों सभी सेक्टर सुपरवाईजर, बीईई, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड डाटा मैनेजर, सहायक चिकित्सा अधिकारी, पीएडीए, लेप्रोसी, टीबी, मलेरिया, नर्सिंग आदि सभी इंचार्ज प्रभारियों का साप्ताहिक बैठक लिया गया. बैठक में 12 सप्ताह के अंदर गर्भवती पंजीयन, प्रथम जांच के विरूद्ध चतुर्थ जांच, संस्थागत प्रसव/घर प्रसव, जननी सुरक्षा योजना के तहत बचत हितग्राहियों की जानकारी, एचएमआईएस रिपोर्टिंक व समस्त आनलाईन एंट्री एवं टीबी (स्पुटम), कुष्ठ सर्वे, टीकाकरण सत्र के दौरान बच्चों की सूची बनाने तथा सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहकर शासकीय कार्य का संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही शिशु संरक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी बताई गई. पल्स पोलियो की कार्य योजना बनाने, प्रचार प्रसार, नारे लेखन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में सभी सुपरवाईजरों को गंभीर कुपाषित बच्चों को मोटीवेट कर एनआरसी में भर्ती करने हेतु प्रेरित किया गया.